पलामू, 7 मई । पलामू पुलिस ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से एक माओवादी को हथियार और नक्सली पर्चे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मंगलवार रात सूचना मिली कि बसडीहा स्थित ईंट भट्ठा के पास एक व्यक्ति लेवी वसूली के लिए आने वाला है।

वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ कमल ईंट भट्ठा पहुंचे। पहले से वहां एक व्यक्ति मौजूद था।

पुलिस को देखकर संदिग्ध स्थिति में भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कुरदाग गांव निवासी उपेन्द्र कुमार यादव (35) के रूप में हुई है। तलाशी में उसके पास से एक देशी कट्टा, एक गोली और भाकपा माओवादी के नाम से लिखे दो पर्चे मिले। एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।

पूछताछ में उपेन्द्र ने बताया कि वह भाकपा माओवादी संगठन के रीजनल कमांडर नितेश यादव के निर्देश पर ईंट भट्ठे पर लेवी वसूली करने आया था। हथियार और पर्चे भी नितेश यादव ने ही उपलब्ध कराए थे। पर्चा चिपकाकर इलाके में दहशत फैलाना था। पुलिस जब्त मोबाइल फोन को खंगाल रही है। बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।