
सिलीगुड़ी, 07 मई । असम से मालदा में तस्करी से पहले 405 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम अनूप भट्टाचार्य है। वह असम का निवासी है। बुधवार को गुवाहाटी से आ रही एक ट्रेन की तलाशी के दौरान युवक के बैग से ब्राउन शुगर बरामद हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, न्यू जलपाईगुड़ी जीआरपी व एसओजी ने गुप्त सूचना के आधार पर गुवाहाटी से आ रही एक ट्रेन की गहन तलाशी ली। इस दौरान गुवाहाटी से मालदा जा रहे अनूप भट्टाचार्य को संदिग्ध पाए जाने पर उसकी बैग की तलाश लिया। युवक के बैग से 405 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने स्वीकार किया कि वह ब्राउन शुगर को असम से मालदा ले जा रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति को युवक को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।