
कोलकाता, 6 मई ।
पश्चिम बंगाल सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए राज्य के दो निवासियों – समीर गुहा और बितान अधिकारी – के परिवारों को सोमवार को आर्थिक सहायता सौंपी। राज्य के दो वरिष्ठ मंत्री फिरहाद हकीम और अरूप विश्वास पीड़ित परिवारों से मिलने उनके घर पहुंचे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के अनुसार सहायता राशि सौंपी।
फिरहाद हकीम और अरूप विश्वास सोमवार को कोलकाता के बेहाला स्थित समीर गुहा के घर और बागरी मार्केट के निकट बैष्णवघाटा लेन में स्थित बितान अधिकारी के निवास पर पहुंचे। वहां पीड़ित परिवारों ने भावुक माहौल में मंत्रियों से मुलाकात की। मंत्री हकीम ने हमले की निंदा करते हुए कहा, “हम शोकसंतप्त परिवारों के साथ हैं। हम केंद्र सरकार से अपेक्षा करते हैं कि इस हमले का सटीक जवाब दिया जाएगा।”
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अमरनाथ यात्रा मार्ग पर हुए आतंकी हमले में बितान अधिकारी और समीर गुहा की मौत हो गई थी।
राज्य सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी थी कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसी क्रम में आज मंत्रियों ने मुख्यमंत्री की ओर से सहायता राशि सौंपकर संवेदना प्रकट की।