
कोलकाता, 3 मई । पश्चिम बंगाल में हाई मदरसा, आलिम और फाजिल परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। इस बार छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और बेहतर भविष्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक्स हैंडल के माध्यम से संदेश दिया कि जो विद्यार्थी सफल हुए हैं, वे भविष्य में और ऊंचाइयों को छुएं। साथ ही उन्होंने उन विद्यार्थियों को भी निराश न होने की सलाह दी है, जिनका परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा।
परीक्षा समाप्त होने के 40 दिन बाद यह परिणाम जारी किया गया। इस बार हाई मदरसा में कुल 44 हजार 073 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 15 हजार 420 छात्र और 28 हजार 653 छात्राएं थीं। आलिम परीक्षा में कुल 11 हजार 588 परीक्षार्थी बैठे, जिनमें छह हजार 302 छात्र और पांच हजार 286 छात्राएं रहीं। वहीं, फाजिल परीक्षा में चार हजार 713 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें 2,631 छात्र और 2,082 छात्राएं थीं। इस प्रकार कुल 60 हजार 374 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें 24 हजार 353 छात्र और 36 हजार 021 छात्राएं शामिल रहीं।
हाई मदरसा में इस बार 90.32 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। आलिम में पास प्रतिशत 92.81 जबकि फाजिल में 93.15 प्रतिशत रहा। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल उत्तीर्णता दर में वृद्धि हुई है। पिछले साल हाई मदरसा में 82.97 प्रतिशत, आलिम में 92.16 प्रतिशत और फाजिल में 92.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हाई मदरसा, आलिम और फाजिल परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि तुम भविष्य में और भी सफलता प्राप्त करोगे। इस विशेष दिन पर मैं तुम्हारे माता-पिता, शिक्षकों और अभिभावकों को भी धन्यवाद देती हूं, जिनके सहयोग से यह सफलता संभव हुई है।”