
कोलकाता, 3 मई । कोलकाता मेट्रो रेल प्रशासन ने शनिवार को घोषणा की कि जोका-माझेरहाट रूट पर अब यात्रियों को और अधिक ट्रेनों की सुविधा मिलेगी। पांच मई से इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर 40 कर दी जाएगी और हर ट्रेन के बीच का अंतराल भी कम कर दिया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक जोका से माझेरहाट के बीच प्रतिदिन केवल 18 मेट्रो सेवाएं चलाई जा रही थीं, जिनका अंतराल लगभग 50 मिनट का था। लेकिन सोमवार से यह अंतराल घटकर केवल 22 मिनट का रह जाएगा। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन फिलहाल जोका से माझेरहाट तक चालू है। इस रूट का विस्तार माझेरहाट से एस्प्लानेड तक किया जा रहा है। एस्प्लानेड पहुंचने पर यह लाइन ब्लू लाइन और ग्रीन लाइन से जुड़ जाएगी, जिससे यह मेट्रो नेटवर्क का अहम हिस्सा बन जाएगी।
फिलहाल पर्पल लाइन पर शनिवार और रविवार को सेवाएं बंद रहती हैं। सोमवार से लागू हो रहे इस बदलाव के बाद यात्रियों को सप्ताह