कोलकाता, 2 मई । पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटाल में माध्यमिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने के कुछ घंटों बाद ही एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृत छात्र का नाम ऋतम घोष बताया गया है, जो घाटाल ब्लॉक के बीरसिंह ग्राम पंचायत अंतर्गत गोपीनाथपुर का निवासी था।

जानकारी के अनुसार, ऋतम ने इस साल श्री अरविंद विद्यामंदिर से माध्यमिक परीक्षा दी थी। रिजल्ट देखने के बाद जब उसे पता चला कि उसने कुल 347 अंक प्राप्त किए हैं, तो वह बेहद आहत हो गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अपेक्षा से कम अंक आने के कारण उसने शुक्रवार सुबह अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजन जब घर लौटे तो ऋतम को फंदे पर लटका देखा। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना के समय ऋतम की मां एक समारोह में गई थीं और पिता भी घर पर मौजूद नहीं थे। ऋतम घर में अकेला था।

घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ऋतम के स्कूल में भी मातम का माहौल है। स्कूल के प्रभारी शिक्षक गौतम जाना ने कहा, “ऋतम पढ़ाई में अच्छा था। इतने अच्छे छात्र से इस तरह की घटना की उम्मीद नहीं थी।”

ऋतम के परिजन इस हादसे से गहरे सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ अंक कम आने के कारण वह ऐसा कदम उठाएगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं था।