मुर्शिदाबाद, 30 अप्रैल ।  मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में एक कोचिंग सेंटर को निशाना बनाकर बम फेंकने की घटना से  दहशत का माहौल बन गया। इस घटना में एक छात्र और एक छात्रा घायल हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह तिनपाकुड़िया के देवीदासपुर गांव में एक कोचिंग सेंटर के सामने बम फेंके गए। विस्फोट की तेज आवाज से पूरा इलाका थर्रा गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हर दिन की तरह बच्चे कोचिंग सेंटर में पढ़ने आए थे। आरोप है कि कुछ लोगों ने कोचिंग सेंटर के दरवाजे के सामने बम फेंका जिसकी चपेट में आने से दो छात्र घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनकी चोटें ज्यादा गंभीर नहीं हैं। वे अभी भी डरे हुए हैं। कोचिंग सेंटर के एक शिक्षक ने पुलिस को बताया कि कोचिंग सेंटर के पीछे एक मकान में कुछ गड़बड़ चल रही थी। अचानक कुछ बदमाश आये और कोचिंग सेंटर पर बम फेंक दिया। उन्होंने ऐसा क्यों किया; यह बात समझ में नहीं आई। शमशेरगंज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।