कोलकाता, 22 अप्रै‌ल ।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को मेदिनीपुर की सभा से एसएससी घोटाले में नौकरी गंवाने वाले ‘योग्य’ शिक्षकों को एक बार फिर से आश्वासन दिया। उन्होंने साफ कहा कि योग्य उम्मीदवारों को डरने की ज़रूरत नहीं है, वे बिना किसी चिंता के स्कूल जाएं और पढ़ाना जारी रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चिंत होकर स्कूल जाएं, योग्य-अयोग्य की सूची की फिक्र मत कीजिए। आपका वेतन भी मिलेगा, इसमें कोई संशय नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार उन लोगों के साथ है जिन्होंने योग्यता के आधार पर नौकरी हासिल की थी।

सभा के दौरान ममता बनर्जी ने एक बार फिर से बिना नाम लिए वामपंथी नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता बिकाश रंजन भट्टाचार्य पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर मैं कोलकाता में होती तो एक मिनट में इसका समाधान कर देती।

ममता बनर्जी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब एसएससी घोटाले के तहत नौकरी गंवाने वाले कई योग्य उम्मीदवार पुनर्बहाली की मांग कर रहे हैं और मामला लगातार राजनीतिक गरमाहट का कारण बना हुआ है।

मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में एक बार फिर से बहस तेज हो गई है। उन्होंने न केवल शिक्षकों को भरोसा दिलाया बल्कि यह संकेत भी दिया कि सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह संवेदनशील और सक्रिय है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी आगाह किया कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की बाढ़ है और जनता को चाहिए कि वे सिर्फ भरोसेमंद स्रोतों से ही खबरों को स्वीकार करें।