![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2023/11/ओंकार-124-4.jpeg)
यरूशलम, 25 नवंबर। इजरायल रक्षा बलों ने कहा कि इजरायल के उत्तरी क्षेत्र में लोगों को हवाई हमले के सायरन सुनायी दिए। आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा, “उत्तरी इजरायल में सायरन बज उठा।”
इज़रायली सेना ने बताया कि देश के उत्तर में एक ‘संदिग्ध हवाई लक्ष्य’ की ओर एक इंटरसेप्टर लॉन्च किया गया था। आईडीएफ ने कहा कि उसने लेबनान से इजरायली सेना के ड्रोन की ओर लॉन्च की गई एक मिसाइल को मार गिराया है।
उल्लेखनीय है कि इजरायल और फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के बीच संघर्ष सात अक्टूबर को शुरू हुआ। शुक्रवार सुबह दोनों पक्षों ने कुछ कैदियों और बंधकों को बदलने के लिए चार दिवसीय युद्ध विराम शुरू किया। इस समझौते ने इजरायल को गाजा पट्टी को मानवीय सहायता और ईंधन की दैनिक आपूर्ति की अनुमति देने के लिए भी प्रतिबद्ध किया। इस संघर्ष के दौरान इजरायल में लगभग 1,200 और गाजा में 14,800 से अधिक लोग मारे गए।