कोलकाता, 18 अप्रैल । राज्य में बीते कुछ दिनों से लगातार कालबैशाखी का असर देखने को मिल रहा है। शाम होते ही तेज़ आंधी और बारिश का सिलसिला शुरू हो जाता है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी पश्चिम बंगाल के कई जिलों में आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के मुताबिक, असम से मध्यप्रदेश तक एक निम्नचापीय रेखा फैली हुई है, जो झारखंड और बंगाल के ऊपर से होकर गुजर रही है। इसके अलावा पूर्वी मध्यप्रदेश से गंगेय पश्चिम बंगाल तक एक और मौसमी रेखा सक्रिय है, जो छत्तीसगढ़ और झारखंड के रास्ते बंगाल तक पहुंच रही है। इन दोनों सिस्टमों के प्रभाव से शुक्रवार को बंगाल के कई जिलों में बेमौसम बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने पूर्व बर्दवान, पश्चिम मेदिनीपुर और हुगली जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन क्षेत्रों में 70 से 110 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है। इसके अलावा हावड़ा, हुगली, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, दक्षिण 24 परगना और पूर्व बर्दवान जिलों में कालबैशाखी जैसी स्थिति बनने की संभावना है।

शुक्रवार को उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग से लेकर मालदा तक के छह जिलों में भी तेज़ हवा और बारिश का पूर्वानुमान है। मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में झमाझम बारिश और वज्रपात के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। हालांकि कूचबिहार और अलीपुरद्वार में प्रभाव अपेक्षाकृत कम रहने की उम्मीद है।

शनिवार और रविवार को भी उत्तर बंगाल के अधिकतर जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना बनी रहेगी।

हालांकि इस बारिश से तापमान में थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन जैसे ही मौसम साफ होगा, पारा फिर चढ़ने लगेगा। सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन मंगलवार से आसमान साफ होगा और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है।