
-गंगा जल की शुद्धता और संरक्षण पर वक्ताओं ने रखे विचार
कोलकाता, 14 अप्रैल। दक्षिण 24 परगना के बाजार बेरिया स्थित सुंदरवन क्षेत्र में गंगा मिशन के तत्वावधान में एक डीप ट्यूबवेल का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी प्रहलाद रॉय गोयनका, गंगा मिशन के वाइस प्रेसिडेंट संदीप बजाज तथा भारत सेवा संघ के संरक्षक स्वामी महादेवानंद मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय परिसर में संपन्न इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, विद्यार्थी व उनके अभिभावक मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी प्रहलाद रॉय गोयनका ने गंगा के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “गंगा मां हमारे जीवन की प्रेरणा हैं। इनका जल हमें केवल प्यास नहीं बुझाता, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा भी प्रदान करता है। आज जरूरत है कि हम इसके संरक्षण के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर संकल्प लें।”
संदीप बजाज ने कहा कि, “गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक चेतना की जीवनधारा है। इसका संरक्षण प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। शुद्ध जल जीवन का आधार है, और हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे सुरक्षित रखना होगा।”
स्वामी महादेवानंद ने कहा, “गंगा जल केवल शारीरिक शुद्धि का माध्यम नहीं है, यह आत्मिक पवित्रता का स्रोत भी है। जब तक गंगाजल शुद्ध रहेगा, तब तक भारत की आत्मा भी स्वच्छ बनी रहेगी। इसलिए इसका दूषण रोकना हम सबका परम कर्तव्य है।”
स्थानीय विद्यालय परिसर में स्थापित यह डीप ट्यूबवेल न केवल विद्यार्थियों, बल्कि आसपास के पूरे गांव को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएगा। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम क्षेत्र के जल संकट को दूर करने में मील का पत्थर साबित होगा।
—–