
कोलकाता, 14 अप्रैल । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। विधान सभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंसा में लगभग 100 करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार से तत्काल जांच कराने की मांग की है।
शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को कहा कि हालात को काबू में लाने में केंद्रीय बलों की तुरंत तैनाती ने अहम भूमिका निभाई है। सुरक्षा बलों की तत्परता के कारण ही स्थिति को नियंत्रण में लाने में मदद मिली। उधर सेंट्रल फोर्स की तैनाती को लेकर तृणमूल ने भाजपा और केंद्र सरकार पर साजिश का आरोप लगाया है। इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि केंद्र सरकार पर साजिश के आरोप बेबुनियाद हैं। यह एक सोची-समझी राजनीतिक रणनीति है। जब हिन्दुओं पर हमले हो रहे थे, तब पुलिस मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस का रवैया शुरुआत में बेहद ढीला था, लेकिन अब केंद्रीय बल स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण कर रहे हैं।