कोलकाता, 13 अप्रैल। मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के ऑन्कोलॉजी विभाग की ओर से एक दिवसीय कैंसर जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सर्वाइकल कैंसर के विरुद्ध निःशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिसमें कुल 50 लोगों ने पंजीकरण करवाया और 16 लाभार्थियों को टीका लगाया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कैंसर के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना, रोग की प्रारंभिक पहचान एवं सही समय पर उपचार की आवश्यकता को रेखांकित करना था। शिविर में उपस्थित विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोगों को कैंसर की पहचान, रोकथाम और उपचार के आधुनिक तरीकों की जानकारी दी। साथ ही जीवनशैली में बदलाव, खानपान में सुधार और नियमित जांच को कैंसर से बचाव का महत्वपूर्ण माध्यम बताया।

शिविर में वैक्सीनेशन के साथ-साथ ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, चेस्ट एक्सरे, इको कार्डियोग्राफी आदि नि:शुल्क जांचें भी की गईं।

इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ. अंकित खंडेलवाल (हेड एंड नेक ऑन्को सर्जन) की प्रमुख भूमिका रही। उनके साथ डॉ. संजय रॉय (क्लिनिकल रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. सुवेंदु माजी (सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट) एवं डॉ. देबोत्तम बर्मन (क्लिनिकल रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट) भी उपस्थित रहे, जिन्होंने परामर्श और मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम में मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के सभापति गोविंद राम अग्रवाल, मानद प्रधान सचिव प्रह्लाद राय गोयनका, विभागीय मंत्री सरोज भट्टड़ सहित संस्था के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में मुख-गर्दन कैंसर, स्त्री रोगजन्य कैंसर, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी एवं मेडिकल ऑन्कोलॉजी आदि के विशेषज्ञ सोमवार से शनिवार तक ओपीडी में उपलब्ध रहते हैं, जिससे मरीजों को समग्र और विशेषज्ञ उपचार सुविधा प्राप्त हो सके।

संस्था द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी शिविर आयोजित किए जाने की योजना है।