सिलीगुड़ी, 11 अप्रैल । फुलबाड़ी स्थित बटालियन क्वार्टर हाउसिंग में एक गृहिणी का फंदे से लटकता शव मिलने से शुक्रवार को इलाके में हड़कंप मच गया। गृहिणी का नाम पिंकी राय (35) है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, पिंकी रात में अपने 10 वर्षीय बच्चे के साथ खाना खाकर सो गई थी। शुक्रवार सुबह बच्चे ने मां को फंदे से लटका हुआ पाया और चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर पिता और पड़ोसी दौड़कर पहुंचे। देखकर वह भी फूट-फूट कर रोने लगे। बाद में एनजेपी थाने की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। एनजेपी थाने की पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।

मृतका के पिता खगेंद्रनाथ राय ने बताया कि खबर मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और अपनी बेटी को फंदे से लटका हुआ पाया। पिंकी ने यह कदम क्यों उठाया यह वे समझ नहीं पा रहे है।