
कोलकाता, 5 अप्रैल । वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के दौरान संसद में उपस्थित रहने को लेकर सवाल उठाने पर, तृणमूल कांग्रेस के सर्वभारतीय महासचिव और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने भांगर के विधायक और आईएसएफ नेता नौशाद सिद्दीकी को कानूनी नोटिस भेजा है। अभिषेक के वकील संजय बसु के माध्यम से यह नोटिस जारी किया गया।
नोटिस में कहा गया है कि नौशाद द्वारा संसद में अभिषेक बनर्जी की अनुपस्थिति को लेकर दिया गया बयान “झूठा और भ्रामक” है। अभिषेक ने स्पष्ट किया है कि तीन अप्रैल को वक्फ संशोधन बिल पर मतदान के दौरान वह शुरू से अंत तक संसद में उपस्थित थे और उन्होंने विधेयक पर विरोध भी दर्ज कराया। इस संबंध में संसद से उनकी उपस्थिति का एक प्रमाणिक चित्र भी नोटिस के साथ संलग्न किया गया है।
नौशाद सिद्दीकी ने अपने बयान में कहा था, “आज आप अभिषेक बनर्जी के बारे में बात कर रहे हैं? वह संसद में थे? मैंने काफी देर तक संसद का वीडियो देखा, जिसमें यह देखने की कोशिश की कि तृणमूल कांग्रेस के कितने सांसद उपस्थित थे और कितने नहीं। अब देखना है कि तृणमूल कांग्रेस इस पर क्या कार्रवाई करती है। इसके बाद लोकतांत्रिक तरीके से जनता के बीच इसका जवाब दिया जाएगा।”
वकील ने नोटिस में चेतावनी दी है कि यदि नौशाद सिद्दीकी 48 घंटों के भीतर अपना बयान वापस नहीं लेते और स्पष्ट माफी नहीं मांगते, तो अभिषेक बनर्जी उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे।