
खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया उद्घाटन – राज्य मंत्री बोले, खेलों के साथ कला क्षेत्र में भी हरियाणा करेगा बड़ी उन्नति, हरियाणा में फिल्म उद्योग देगा युवाओं को रोजगार
खिलाड़ियों को जल्द मिलेगा नकद पुरस्कार
रोहतक, 4 अप्रैल । हरियाणा फिल्म महोत्सव 2025 का आगाज शुक्रवार को हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौतम गौरव ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में किया। उन्होंने कहा कि जो हरियाणा खेलों के नाम से जाना जाता था अब वह कला के क्षेत्र में भी तरक्की करेगा और हरियाणा फिल्म इंडस्ट्री हजारों युवकों को रोजगार देगी। वही वक्फ बोर्ड बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए खेल मंत्री बोले कि यह एक ऐतिहासिक बिल है और जिन वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कब्जा हो चुका है प्रदेश में उन्हें चिन्हित करके उसी काम में इस्तेमाल किया जाएगा जिस काम के लिए वक्फ बोर्ड को यह जमीन दी गई थी। शुक्रवार को राज्यमंत्री गौतम गौरव ने सिने फाउंडेशन, हरियाणा (विश्व संवाद केन्द्र) तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय फिल्म महोत्सव की शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा अच्छे काम का विरोध करती हुई नजर आई है। चाहे वह फिर तीन तलाक का मुद्दा हो या धारा 370 का। कांग्रेस पार्टी के लिए वे मुद्दे बिलकुल सही नहीं है जिस देश का फायदा होता हो। वहीं राज्य खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन काम करने में जुटी हुई है। अखाड़ों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए कर दी गई है और यहां तक की कांग्रेस के समय में खेल को लेकर थोड़ा सा ही बजट खर्च करते थे, लेकिन भाजपा सरकार के दौरान खेलों की उन्नति के लिए 592 करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं। खिलाड़ियों के कैश अवार्ड को लेकर राज्य खेल मंत्री ने कहा कि बहुत से खिलाड़ियों को कैश अवार्ड दिया जा चुका है और बाकी बचे खिलाड़ियों को भी जल्द ही कैश अवार्ड दे दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इंजरी की वजह से जो खिलाड़ी खेल को छोड़ जाते थे उनके लिए भी 20 लाख रुपए तक के बीमा का प्रावधान किया गया है ताकि वे अपनी इंजरी का इलाज कर सके।
सकारात्मक फिल्में बनाने पर फोकसः प्रचार प्रमुख अनिल कुमार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख अनिल कुमार ने सकारात्मक फिल्में बनाने पर फोकस करने की बात कही। उन्होंने कहा कि फिल्मों के जरिए समाज की समस्याओं के समाधान को खोजें। उन्होंने हरियाणा के इतिहास से जुड़े अहम पहलुओं व घटनाओं को सिनेमा के द्वारा सामने लाने की बात पर बल दिया। प्रतिष्ठित पटकथा लेखिका अद्वेता काला ने अपने संबोधन में कहा कि फिल्मों के जरिए पटकथा को मंच पर ला सकते हैं और दर्शकों के साथ अपने विचार साझा कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी ने कहा कि नाटक समाज को आईना दिखाता है और सिनेमा को संवेदनशील बनाता है। विशिष्ट अतिथि राजेश जैन ने कहा कि फिल्में कल्पनाओं को आकार देती हैं और समाज पर गहरी छाप छोड़ती हैं।
फिल्म उत्सव हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री को नई दृष्टिः आहुजा
विश्व संवाद केन्द्र, हरियाणा के अध्यक्ष डा. मार्कण्डेय आहूजा ने अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि यह फिल्म उत्सव हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री को नई दृष्टि देने का कार्य करेगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में विश्व संवाद केन्द्र के सचिव राजेश कुमार ने इस दो दिवसीय फिल्म महोत्सव की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। प्रतिष्ठित हरियाणवी संस्कृतिकर्मी पद्मश्री महावीर गुड्डू ने कार्यक्रम के प्रारंभ में शंखनाद किया। एमडीयू के संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डा. रवि प्रभात ने अतिथियों का परिचय दिया।