
नई दिल्ली, 28 मार्च । दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों के साथ संवाद के दौरान डीयू द्वारा दाखिलों में अनाथ श्रेणी शुरू करने की पहल को सराहा।
डीयू के पीआरओ अनूप लाठर ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता एवं विभाजन अध्ययन केंद्र (सीआईपीएस) द्वारा डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) के सहयोग से आज राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का दौरे का आयोजन किया गया।
दौरे पर गई इस टीम में सीआईपीएस की संयुक्त निदेशक प्रो. ज्योति त्रेहन शर्मा, डीएसडब्ल्यू की संयुक्त डीन प्रो. संगीता गदरे, डीएसडब्ल्यू की संयुक्त डीन प्रो. हेना सिंह और सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त डीन डॉ. हेमंत वर्मा के साथ-साथ अनाथ श्रेणी के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले हुए 28 स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र भी शामिल थे।
लाठर ने बताया कि उन्होंने मुलाकात के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को एक स्मारिका भेंट की। सीआईपीएस के निदेशक प्रो. रविंदर कुमार ने राष्ट्रपति को यात्रा के उद्देश्य के बारे में संक्षिप्त रूप से परिचित कराया। उन्होंने डीयू की अन्य अच्छी पहलों के अलावा, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह द्वारा की गई सशक्तीकरण की सराहनीय पहल के रूप में अनाथ श्रेणी की शुरुआत पर भी प्रकाश डाला।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। उन्होंने छात्रों के साथ बातचीत भी की और छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय के अपने अनुभव साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया।