
कोलकाता, 28 मार्च । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को मालदा जिले के वैष्णवनगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान कालियाचक निवासी 34 वर्षीय हमीदुल शेख के रूप में हुई है।
एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शुक्रवार दोपहर बताया कि आरोपित के पास से कुल पांच अवैध सिंगल शॉटर हथियार बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसने ये हथियार बिहार से मंगवाए थे और मालदा जिले के विभिन्न इलाकों में बेचने की योजना बना रहा था।
इस मामले में वैष्णवनगर थाने में एक विशेष प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच में हथियार तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।