सिंगरोली, 27 मार्च । मध्य प्रदेश के सिंगरौली शहर में गुरुवार को दोपहर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता हल्की होने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया है कि यह भूकंप दोपहर 3:07 बजे आया। सिंगरौली के साथ आसपास के जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनमें सिद्धि, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर और छत्तीसगढ़ के कुछ जिले शामिल हैं। झटके इतने हल्के थे कि कई लोगों को धरती की कंपन का अहसास नहीं हुआ। हालांकि, कई लोगों ने भूकंप की वजह से घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली।

जिला प्रशासन के अनुसार, भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। विशेषज्ञों के मुताबिक रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता वाले भूकंप को हल्के दर्जे का माना जाता है। इस तीव्रता में नुकसान की संभावना बहुत कम होती है। गौरतलब है कि इससे पहले 17 फरवरी को सुबह 8:02 बजे भी सिंगरौली में भूकंप आया था। उस समय भूकंप की तीव्रता 4.0 थी और केंद्र 261 किलोमीटर की गहराई में था। डेढ़ महीने में दूसरी बार भूकंप आने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।