
सिलीगुड़ी, 27 मार्च । फूलबाड़ी इलाके के एक नर्सिंग होम में मरीज की मौत पर तोड़फोड़ की गई। बुधवार देर रात हुई इस घटना से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया। मृत मरीज के परिजनों पर तोड़फोड़ का आरोप लगा है।
सूत्रों के अनुसार, एक मरीज को इलाज के लिए फुलबाड़ी स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार को उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद मरीज के परिजनों ने नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बाद में मरीज के परिजन ने नर्सिंग होम में रखे सामानों को तोड़ना शुरू जिससे तनाव बढ़ा गया। नर्सिंग होम में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए रात से नर्सिंग होम में अतिरिक्त पुलिस को तैनात रखा गया है। पुलिस तोड़फोड़ की घटना की जांच कर रही है।