-कोयला मंत्रालय वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी का 12वां चरण शुरू करेगा

नई दिल्ली, 26 मार्च । कोयला मंत्रालय गुरुवार को वाणिज्यिक खदानों की नीलामी के 12वें दौर की शुरुआत करेगा। इस नीलामी में 25 कोयला ब्लॉक को बिक्री के लिए रखा जाएगा। यह पहल देश में घरेलू कोयला उत्पादन बढ़ाने, आयात निर्भरता कम करने और दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

कोयला मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि मंत्रालय 27 मार्च को वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 12वें चरण की शुरुआत करने जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

मंत्रालय के मुताबिक नीलामी के 12वें दौर के तहत कुल 25 कोयला खदानों की पेशकश की जा रही है, जिनमें से सीएमएसपी (कोयला खदान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015) के तहत 7 खदानें और एमएमडीआर (खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957) के तहत 18 खदानें शामिल हैं।’’ इनमें से 2 लिग्नाइट खदानें भी शामिल हैं, जो विभिन्न ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में सहायक होंगी। इसके अलावा 13 कोयला खदानें पूरी तरह से खोजी जा चुकी हैं, जबकि 12 आंशिक रूप से खोजी गई हैं, जिससे तत्काल और भविष्य के विकास दोनों के लिए अवसर मिलेंगे।

इसके अलावा नीलामी के 11वें दौर के दूसरे प्रयास के तहत कोयला मंत्रालय एमएमडीआर अधिनियम के अंतर्गत तीन आंशिक रूप से खोजी गई कोयला खदानों की पेशकश कर रहा है, जिससे निवेशकों को महत्वपूर्ण अवसर मिलेंगे और घरेलू कोयला उत्पादन एवं ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा। वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 12वें चरण से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की बड़ी भागीदारी की उम्मीद है।