
सिलीगुड़ी, 26 मार्च । सिलीगुड़ी समेत पूरे देश में छह अप्रैल को रामनवमी पर्व मनाया जायेगा। इस दिन सिलीगुड़ी में विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस शोभायात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शराब की दुकानों और बार को 12 घंटे के लिए बंद करने की मांग को लेकर बुधवार को बंगीय हिंदू महामंच ने सिलीगुड़ी आबकारी दफ्तर को ज्ञापन सौंपा है।
बताया गया है कि इससे पहले मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शराब की दुकानें और बार बंद करने की मांग की गई थी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर सिलीगुड़ी आबकारी दफ्तर को ज्ञापन सौंपा गया।
बंगीय हिंदू महामंच के सदस्यों ने कहा कि रामनवमी के दिन किसी भी शराब दुकान के सामने भीड़ या उपद्रव हुआ तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन को लेनी होगी। बंगीय हिंदू महामंच ने चेतावनी दी है कि अगर ज्ञापन पर शीघ्र अमल कर अधिसूचना जारी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा।