
बहरमपुर, 26 मार्च । मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर थाना अंतर्गत बागमारा-गरेरडांगा इलाके में बम को बॉल समझकर खेलते समय हुए धमाके में एक किशोर समेत दो लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, में घायलों साकिबुर रहमान (11) और उसकी दादी अनवारा बीबी शामिल हैं। दोनो का फिलहाल मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घायल किशोर के परिवार के एक सदस्य के अनुसार, अपने घर के पास खेलते समय साकिबुर को खेत में एक थैला मिला। वह बैग लेकर घर आया। बैग घर लाने के बाद उसमें एक बम मिला था। साकिबुर आज सुबह उसे खेत में छोड़ने जा रहा था।
महिला ने दावा किया कि बमों से भरा बैग ले जाते समय एक खंभे से टकराने के कारण विस्फोट हो गया। इस घटना में साकिबुर और अनवारा बीबी घायल हो गए।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, साकिबुर के शरीर के निचले हिस्से और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। उसकी दादी अनवारा बीबी की गर्दन पर बम के छर्रे लगने से कुछ चोटें आई हैं।