कूचबिहार, 26 मार्च । कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक के रिहायशी इलाके में बुधवार को घुसे बाइसन पर वन विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद काबू पा लिया है। बाइसन ने  मोआमारी, बाघमारा, गिरियारकुथी समेत विभिन्न इलाकों में सुबह से ही उत्पात मचा रखा था। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल था।

बताया जा रहा है कि बाइसन  सुबह सुबह  जंगल से निकल कर कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक में घुस गया। जिसके बाद इलाके में तांडव मचाने लगा। जिससे लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस और वनकर्मी मौके पर पहुंचे। बाइसन के बार-बार मक्के की खेत में छुप जाने से वनकर्मियों को उस पर काबू पाने के लिए काफी मशक्क्त करनी पड़ी। बाद में फोलिमारी ग्राम पंचायत के गिरियारकुथी प्राइमरी स्कूल से सटे एक खेत में नींद की गोली मारकर बाइसन को आखिरकार काबू किया गया। बाद में बाइसन को रेकयू कर पातलाखावा ले जाया गया।