
श्रीनगर, 18 मार्च । बर्फबारी के कारण रणनीतिक श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग बंद होने के बीच अधिकारियों ने मंगलवार को श्रीनगर, जम्मू और लेह से भारतीय वायु सेना के विमानों में 576 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया।
निदेशक आपदा प्रबंधन जम्मू और कश्मीर आमिर अली ने बताया कि आईएल-76 ने मंगलवार को दो उड़ानों में श्रीनगर और जम्मू से 455 यात्रियों को लेह पहुंचाया। उन्होंने कहा कि एएन-32 कारगिल कूरियर ने 71 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया, जिसमें श्रीनगर से कारगिल के लिए 53 यात्री और कारगिल से श्रीनगर के लिए 18 यात्री शामिल थे।
एयरलिफ्ट किये गए यात्रियों में सीईसी एलएएचडीसी कारगिल, सांसद लद्दाख, डिप्टी कमिश्नर कारगिल, रक्षा मंत्रालय, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भारतीय वायु सेना, एयर इंडिया, एआईएएसएल, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, लद्दाख पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों सहित मुख्य समन्वयक, संपर्क अधिकारी, उप समन्वयक, सहायक समन्वयक, सहायक संपर्क अधिकारी और डिप्टी कमिश्नर कारगिल के कर्मचारी थे।———————–