
लखनऊ, 18 मार्च । महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित औरंगजेब की कब्र के विवाद ने अब हिंसा का रूप ले लिया है। इस मामले पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार काे अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बसपा प्रमुख मायावती ने आज अपने एक्स के आधिकारिक हैंडल पर कहा कि महाराष्ट्र में काेई भी कब्र व मज़ार आदि को क्षति पहुंचाना और तोड़ना ठीक नहीं। क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शान्ति व सौहार्द आदि बिगड़ रहा है। सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजकतत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं है।