कोलकाता, 18 मार्च। खण्डेलवाल वैश्य समाज का होली मिलन समारोह बीकाजी रिद्म बैंक्वेट में हर्षोल्लास से मनाया गया।चन्दन तिलक एवं गुलाल से स्वागत करते हुए गणेश पूजन से समारोह प्रारंभ हुआ।समाज उपाध्यक्ष सुरेश कायथवाल ने स्वागत सम्बोधन किया।मंत्री वैभव तांबी ने समाज की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

महासभा संरक्षक सुभाष बम्ब ने महासभा के शीघ्र अधिवेशन की जानकारी दी।खण्डेलवाल धर्मादा ट्रस्ट के प्रबन्ध न्यासी अमरनाथ चौधरी ने समाज बन्धुओं से सक्रिय सहयोग की अपील की।रिसड़ा आंचलिक समिति के गोपाल सहारिया ने भी होली की शुभकामनाएं दी।

समारोह के मुख्य अतिथि गौहाटी से पधारे सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा०अंकुर खण्डेलवाल ने स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी देते हुए जागरूक रहने की सलाह दी।उन्होंने विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति एवं जरुरतमंदों के उपचार हेतु आर्थिक योगदान भी किया।नृत्य के माध्यम से बाल कलाकार व्योम रावत ने गणेश वन्दना की प्रस्तुति दी।प्रश्नोत्तरी श्रृंखला का रोचक संचालन रवि तमोलिया ने किया।

सुभाष राजस्थानी के नेतृत्व में कलाकारों ने राजस्थानी नृत्य,ढप,धमाल की प्रस्तुति से समां बांध दिया।कार्यक्रम का प्रभावी संचालन सांस्कृतिक मंत्री मीनाक्षी तमोलिया ने किया।वरिष्ठ सदस्य महाबीर प्रसाद रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में  लड्डूगोपाल खूंटेटा,रविन्द्र डंगायच,बिमल आमेरिया,शंकर खूंटेटा,साकेत दुसाद,जगमोहन खण्डेलवाल,कृष्ण कुमार खूंटेटा,कमल आमेरिया,विठ्ठल जसोरिया,रामकिशन खूंटेटा,नितीन साकुनिया, घनश्याम टटार,महेश शाह,पंकज खूंटेटा आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही एवं कार्यकारिणी सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा।