सिलीगुड़ी , 18 मार्च । मालिकाना हक की मांग को लेकर विधान मार्केट के व्यवसायी एक बार फिर आंदोलन करने जा रहे हैं। मंगलवार को प्रेस वार्ता कर विधान मार्केट व्यवसायी समिति के सदस्यों ने इसकी जानकारी दी।

विधान मार्केट व्यवसायी समिति के सदस्यों ने कहा कि विधान मार्केट में सैकड़ों दुकानें हैं। लेकिन किसी का मालिकाना हक नहीं है। मालिकाना हक के लिए वर्षों से सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) तथा सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारियों के साथ वार्ता कर रहे है, लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। जिस वजह से मालिकाना हक की मांग एक बार आंदोलन शुरू किया जा रहा है।

बुधवार को सभी व्यवसायी के साथ सड़क पर उतरेंगे। बुधवार शाम छह बजे बाजार की सभी दुकानें बंद कर देंगे और स्वामित्व की मांग को लेकर रैली निकालेंगे। जुलूस विधान मार्केट से शुरू होगा और शहर के मुख्य मार्गों की परिक्रमा करेगा।