कोलकाता, 17 मार्च । पानिहाटी नगरपालिका के चेयरमैन मलय रॉय का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। नगरपालिका सूत्रों के अनुसार, पार्टी के निर्देश पर उन्होंने पिछले गुरुवार को बैरकपुर के एसडीओ को अपना इस्तीफा भेजा था, जिसे सोमवार को मंजूरी दे दी गई। मलय रॉय ने कहा कि मेरा इस्तीफा स्वीकार हो गया है। हमें जानकारी मिली है कि अगले सात दिनों में काउंसिल की बैठक बुलाकर नए चेयरमैन का चुनाव किया जाएगा।

तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, 17 नंबर वार्ड के पार्षद सोमनाथ दे को नया चेयरमैन बनाया जा सकता है।

मलय रॉय के कार्यकाल के दौरान नागरिक सेवाओं और अन्य मुद्दों को लेकर कई विवाद खड़े हुए थे। पानिहाटी नगरपालिका के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर चंदा वसूली का आरोप भी उन पर लगा था। इसके अलावा, स्थानीय अमरावती मैदान का बड़ा हिस्सा हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए बेचने की योजना को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हस्तक्षेप किया। राज्य सरकार ने करीब 85 बीघा के इस मैदान के अधिग्रहण का फैसला लिया।

पानिहाटी नगरपालिका के ही पार्षदों ने मलय रॉय के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी। इस बीच, राज्य के नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने विधानसभा से फोन कर मलय को इस्तीफा देने का निर्देश दिया। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर ही उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा गया था। उसी रात मलय, फिरहाद हकीम के चेतला स्थित घर पहुंचे और उनके जरिए ममता बनर्जी को एक पत्र भी भेजा। उन्होंने कहा था कि जब पार्टी की सर्वोच्च नेता चाहती हैं, तो वह निश्चित रूप से इस्तीफा देंगे। हालांकि, गुरुवार शाम तक एसडीओ कार्यालय में उनका इस्तीफा नहीं पहुंचा था। इसके बाद एसडीओ ने मलय को विश्वास मत साबित करने के लिए पत्र भेजा, जिसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा जमा कर दिया।

पानिहाटी नगरपालिका में कुल 35 वार्ड हैं। नगरपालिका सूत्रों के अनुसार, पिछले साल 32 पार्षदों ने तृणमूल नेतृत्व को पत्र लिखकर मलय के खिलाफ अविश्वास जताया था और नगरपालिका की खराब स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित किया था। पानिहाटी के विधायक निर्मल घोष ने भी इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए थे। हालांकि, उस वक्त मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मलय का इस्तीफा रोक दिया था और विधायक निर्मल घोष को निर्देश दिया था कि उन्हें पद से न हटाया जाए। लेकिन इस बार ममता बनर्जी ने खुद उनके इस्तीफे की मांग की।