उदयपुर, 20 नवम्बर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार शाम उदयपुर पहुंचे और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के उदयपुर आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता भी उत्साह से भरे नजर आए।
रोड शो टाउनहॉन नगर निगम प्रांगण से शुरू हुआ। आगे कार्यकर्ताओं के साथ महिला मोर्चा की टीम केसरिया परिधान में नड्डा और मोदी के नारे लगाते चलीं, उनके पीछे भाजपा की टीम और पार्षदों के साथ आसपास के गांवों से आए लोग चले।
जेपी नड्डा खुली गाड़ी में थे और उनके साथ उदयपुर शहर प्रत्याशी ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण प्रत्याशी फूलसिंह मीणा सहित शहर अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली आदि सवार थे।
नड्डा स्वयं लोगों पर फूल बरसाते हुए चले। मार्ग में लोगों ने भी पुष्प वर्षा से उनका स्वागत किया। सूरजपोल चौराहे पर जेसीबी लगाकर फूल बरसाए गए। रोड शो टाउन हॉल से शुरू होकर सूरजपोल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा स्थल, बापू बाजार, बैंक तिराहा, देहलीगेट, अश्विनी बाजार होते हुए हाथीपोल पर सम्पन्न हुआ।

रथ में मोदी जैसे दिखने वाले कौन थे..!!

जेपी नड्डा के रोड शो के दौरान रथ में उदयपुर ग्रामीण प्रत्याशी फूल सिंह मीणा चर्चा का विषय बन गए। दरअसल, उनके सफेद दाढ़ी है और वे साफा बांधते हैं। दूर से देखने पर उनकी छवि मोदी जैसी दिखाई देती है। रोड—शो को देखने वाली बुजुर्ग महिलाओं में बाद में यही चर्चा छाई रही कि मोदी खुद रथ पर सवार थे, लोगों ने उन्हें बताया कि मोदी नहीं थे, नड्डा थे, तब भी उन महिलाओं ने कहा कि तो मोदी जैसे दिखने वाले कौन थे, तब उन्हें बताया गया कि वे फूल सिंह मीणा हैं।