
काठमांडू, 14 मार्च । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने हमास के कब्जे से नेपाली छात्र विपिन जोशी की रिहाई के लिए मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ टेलीफोन संवाद किया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री ओली ने मिस्र के राष्ट्रपति से विपिन जोशी की रिहाई में हो रही देरी पर चिंता जताते हुए मध्यस्थता करने का आग्रह किया है।
ओली के प्रेस सलाहकार रामशरण बजगाई ने बताया कि मिस्र के राष्ट्रपति ने इस मामले में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि विपिन जोशी को लेकर मिस्र की तरफ से अब तक किए गए प्रयास के बारे में भी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री ओली को जानकारी दी है। विपिन जोशी की रिहाई के लिए पिछले कुछ दिनों से नेपाल की तरफ से कूटनीतिक प्रयास तेज कर दिए गए हैं। विदेश मंत्री डॉ. राणा ने पिछले नवंबर और दिसंबर में इस संबंध में इजरायल, इजिप्ट और कतर के विदेश मंत्रियों के साथ टेलीफोन पर बातचीत करके विपिन जोशी की रिहाई के लिए पहल करने का आग्रह किया था।
दरअसल, हमास ने इजरायल पर हमला करने के दिन ही करीब दर्जन भर नेपाली नागरिकों का अपहरण कर लिया गया था। मारे गए नेपाली नागरिकों में अधिकतम छात्र थे, जिनके शव और सैकड़ों नेपाली नागरिकों को सुरक्षित लाया जा चुका है, लेकिन हमास के कब्जे से नेपाली युवक विपिन जोशी की अब तक रिहाई नहीं हो पाई है।