
कोलकाता, 14 मार्च । पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ अगले हफ्ते होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा है कि आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में सरकार सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर रही है। इसके खिलाफ वह अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।
यह बैठक 19 मार्च को होनी थी, जिसमें पश्चिम बंगाल सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर चर्चा प्रस्तावित थी। इसमें मुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता और संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चटर्जी को शामिल होना था। अधिकारी को राज्य के कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने बैठक में शामिल होने का आमंत्रण भेजा था, लेकिन उन्होंने विभाग के सचिव को पत्र लिखकर साफ कर दिया कि वह इसमें नहीं आएंगे।
अधिकारी ने कहा कि जब तक इस मामले में शामिल सरकारी अधिकारी और सत्तारूढ़ दल के प्रभावशाली नेता जेल नहीं जाते और पीड़िता को न्याय नहीं मिलता, तब तक वह मुख्यमंत्री के साथ किसी बैठक में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपराधियों को बचा रही है, पुलिस सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर रही है और मुख्यमंत्री चुप हैं।
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि पीड़ित महिला डॉक्टर के माता-पिता को अब तक उनकी बेटी का मृत्यु प्रमाणपत्र क्यों नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि घटना को सात महीने हो गए, लेकिन राज्य स्वास्थ्य विभाग, कोलकाता नगर निगम और आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज प्रशासन उन्हें इधर-उधर भटकने पर मजबूर कर रहा है।