सिलीगुड़ी, 13 मार्च । सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों ने एक स्कूटी चोर को पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के रहने वाले सुबरन घोष गुरुवार सुबह चर्च रोड इलाके में स्कूटी खड़ी कर किसी काम के लिए गए थे। काम खत्म कर जब वे लौटे तो देखा उनकी स्कूटी नहीं है। उन्होंने प्रधान नगर थाने में स्कूटी चोरी की शिकायत की।

इस बीच दार्जिलिंग मोड़ ट्रैफिक पॉइंट पर नाका चेकिंग के दौरान स्कूटी लेकर भाग रहा चोर ट्रैफिक पुलिस की पूछताछ में पकड़ा गया। जब ट्रैफिक पुलिस ने संदेह के आधार पर स्कूटी के नंबर से असल मालिक का पता कर फोन पर बात की तो कुछ देर आगे स्कूटी चोरी होने की बात सामने आई।

ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी चोर को गिरफ्तार कर प्रधान नगर थाना की पुलिस को सौंप दिया। प्रधान नगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।