
कोलकाता, 10 मार्च । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत को भारतीय क्रिकेट के गौरवशाली सफर में एक और सुनहरा अध्याय करार दिया।
राज्यपाल, जो स्वयं खेलों के प्रति गहरी रुचि रखते हैं, ने भारतीय टीम को कोलकाता स्थित राजभवन में आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का सम्मान करना एक गर्व का क्षण होगा, और राजभवन इस ऐतिहासिक जीत का साक्षी बनने के लिए पूरी तरह तैयार है।
डॉ. बोस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए भारतीय टीम की शानदार टीमवर्क, समर्पण और अदम्य जज्बे की सराहना की, जिसने उन्हें यह प्रतिष्ठित खिताब दिलाया। उन्होंने लिखा कि भारतीय टीम की यह अद्भुत उपलब्धि हर भारतीय के हृदय को अपार गर्व और खुशी से भर देती है। यह जीत भारत की खेल उत्कृष्टता और आत्मा का सच्चा प्रतिबिंब है।