
उत्तर 24 परगना, 10 मार्च । बेलघरिया में रेलगेट नंबर चार के पास शनिवार रात करीब आठ बजे चाय की एक दुकान पर तृणमूल नेता विकास सिंह पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की।
इस हमले में विकास सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए । उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, सर्जरी के बाद उनकी हालत कुछ स्थिर बताई जा रही है। वह स्थानीय पार्षद के करीबी माने जाते हैं। इस घटना में संतू दास नामक एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ, लेकिन प्रारंभिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार रात खड़दह थाना क्षेत्र से विक्की यादव नामक एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि हमले में इस्तेमाल की गई बाइक विक्की की थी। मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई।
सोमवार को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ से यह भी सामने आया है कि उसी रात विक्की के जन्मदिन की पार्टी में मुख्य आरोपित इंदल यादव और दो अन्य युवक मौजूद थे। पार्टी के दौरान शराब पीते समय विकास सिंह पर हमले की योजना बनाई गई, जिसके बाद वे बाइकों पर सवार होकर घटना को अंजाम देने निकले।
बेलघरिया पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। विक्की से पूछताछ के आधार पर पुलिस अब इंदल यादव की तलाश कर रही है, जो इस मामले का मुख्य आरोपित माना जा रहा है। जांचकर्ताओं का मानना है कि इंदल की गिरफ्तारी के बाद ही गोलीबारी के पीछे का असली मकसद स्पष्ट हो सकेगा।