
जयपुर, 08 मार्च । इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) का दाे दिवसीय सिल्वर जुबली अवॉड्र्स कार्यक्रम जयपुर में आज से शुरू होगा। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आठ और नौ मार्च को
कई कार्यक्रम होंगे। इसके लिए बॉलीवुड के कई नामी सितारे जयपुर पहुंच गए हैं। आईफा 2025 में शनिवार को पहले डिजिटल और ओटीटी प्लेटफॉर्म के योगदान के बारे में चर्चा कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। 9 मार्च को स्टार्स परफॉर्मेंस के साथ-साथ उन्हें आईफा अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा। ये अवार्ड भारतीय सिनेमा के एक्टर्स को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए दिया जाएगा।
इस इवेंट में शामिल होने के लिए शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं। शनिवार को एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी जयपुर पहुंची। वहीं, ओटीटी के कई बड़े चेहरे जयपुर पहुंचे।
वेब सीरीज पंचायत के सचिवजी जितेंद्र कुमार, पाताललोक वेब सीरीज में चर्चा में आए जयदीप अहलावत और मिर्जापुर के गुड्डू भैया यानी अली फजल भी जयपुर पहुंच चुके हैं।
इससे पहले शाहरुख खान से लेकर एक्टर शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन, बोमन
ईरानी, प्रोड्यूसर एकता कपूर, करिश्मा तन्ना, श्रेया घोषाल, नोरा फतेही
सहित कई बड़े सितारे जयपुर पहुंचे। देर रात बॉबी देओल, जयदीप अहलावत, अली
फजल एयरपोर्ट पहुंचे। शाहरुख ने एयरपोर्ट से कार में बैठने के दौरान
फ्लाइंग किस देकर फैंस का अभिवादन किया। शाहरुख तीन दिन जयपुर में रहेंगे।
वे नौ मार्च को अवॉड्र्स में परफॉर्मेंस देंगे।
मुख्यमंत्री का फिल्म जगत के कलाकारों से आह्वान, फिल्म शूटिंग के लिए ‘पधारो म्हारे देश‘
इस अवयर पर शनिवार काे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को नोवोटल कन्वेंशन सेंटर में आईफा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे गौरवशाली राज्य की राजधानी जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड (आईफा) का सिल्वर जुबली का आयोजन होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आईफा केवल एक अवॉर्ड समारोह नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा और संस्कृति के वैश्विक विस्तार का प्रतीक है, जिससे राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय फिल्म और मनोरंजन उद्योग में नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित आईफा अवार्ड्स का आयोजन राजस्थान में पहली बार हो रहा है।
शर्मा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को वैश्विक मनोरंजन और सांस्कृतिक उद्योग का केंद्र बनाने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है। आईफा का यह आयोजन उसी विजन का एक सशक्त प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि आईफा का आयोजन राजस्थान को एक वैश्विक फिल्म शूटिंग स्थल, डेस्टिनेशन वेडिंग और लाइव इवेंट्स के लिए प्रमुख केंद्र के रूप में भी स्थापित करेगा। साथ ही, राजस्थान में कॉनसर्ट टूरिज्म के नए आयाम भी खुलेंगे।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेलेब्रिटीज के लिए राजस्थान पसंदीदा जगह
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सदियों से अपनी भव्यता, शाही विरासत और राजसी आतिथ्य के लिए प्रसिद्ध रहा है। हर साल हजारों विवाह यहां के भव्य महलों, किलों, हवेलियों और होटलों में होते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेलेब्रिटी भी राजस्थान को अपनी ड्रीम वेडिंग के लिए चुन रहे हैं। देश की 75 प्रतिशत हेरिटेज प्रॉपर्टी यहां है, जो इसे डेस्टिनेशन वेडिंग का सबसे आकर्षक स्थल बनाती हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राजस्थान में विवाह एवं ऐसे अन्य भव्य आयोजनों से होटल, पर्यटन, स्थानीय कारीगरों और पारंपरिक हस्तशिल्प उद्योग को लाभ हुआ है।
प्रदेश के विभिन्न सांस्कृतिक समृद्ध क्षेत्र बन रहे निर्माता-निर्देशकों की विशेष पसंद
शर्मा ने कहा कि पिछले एक वर्ष में राजस्थान में 61 वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञापन फिल्म, फीचर फिल्म, टीवी शो, टीवी सीरियल और म्यूजिकल वीडियो की शूटिंग हुई है। उन्होंने कहा कि जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, पाली, जैसलमेर और शेखावाटी जैसे क्षेत्र निर्माता-निर्देशकों की विशेष पसंद बन रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की अनुपम संभावनाएं फिल्म निर्माण के लिए इसे आदर्श गंतव्य बनाती हैं। यहां की सुनहरी रेत, विशाल किले, शांत झीलें, वन्य जीव अभयारण्य, अरावली के पहाड़, चम्बल का किनारा और जीवंत ग्रामीण जीवन फिल्मकारों के अपने सपनों को साकार करने के लिए एक कैनवास प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना नहीं की जा सकती है।
बॉलीवुड के कलाकार राजस्थान की संस्कृति के ब्रांड एम्बेसडर
शर्मा ने कहा कि बॉलीवुड के कलाकार राजस्थान के ब्रांड एम्बेसडर हैं। वे जब राजस्थान की धरती पर आते हैं तब धरती धोरां री और पधारो म्हारे देश की संस्कृति को दुनियाभर में लेकर जाते हैं। यहां की सड़कें न केवल शहरों को जोड़ती हैं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों तक फिल्म निर्माण की राह आसान बनाती हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण को सरल बनाने के लिए राजस्थान सरकार की सिंगल विंडो सुविधा एक वरदान है। यहां ऑनलाइन परमिशन सिस्टम के जरिए सभी क्लीयरेंस 15 दिनों के भीतर जारी हो जाते हैं। वन्य जीवन पर आधारित फिल्में और डॉक्यूमेंट्री बनाने वालों के लिए राजस्थान एक स्वर्ग है। जवाई और झालाना में लेपर्ड की मौजूदगी, रणथंभौर और सरिस्का जैसे प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व जैव-विविधता को दर्शाते हैं।
मुख्यमंत्री ने फिल्मजगत के अतिथियों से अनुरोध करते हुए कहा कि राजस्थान में फिल्म बनाना केवल एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक अनुभव है जहां प्रकृति, इतिहास और संस्कृति आपके हर दृश्य को अमर कर देती है। राजस्थान की धरती आपको बुला रही है। उन्होंने आइफा के सफल आयोजन के लिए राजस्थान की 8 करोड़ जनता की ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजस्थान की मेहमान नवाजी सभी को पसंद आती है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश का पहला ग्रीन बजट इस वर्ष पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जल आवश्यकता की पूर्ति के लिए मध्यप्रदेश और हरियाणा के साथ जल समझौते किए गए हैं। प्रधानमंत्री की पहल पर संचालित एक पेड़ मां के नाम अभियान में राजस्थान पौधारोपण में अग्रणी राज्य रहा। उन्होंने कहा कि आईफा अवार्ड आयोजन से प्रदेश में और अधिक फिल्मों की शूटिंग होंगी साथ ही, पर्यटन का बढ़ावा मिलेगा।
इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीतापुरा स्थित रीको परिसर में आईफा गार्डन का उद्घाटन किया तथा पौधारोपण भी किया।
नौ मार्च को होगी शोले फिल्म की स्क्रीनिंग
आईफा अवार्ड समारोह के तहत ‘शोले’ और
‘राजमंदिर सिनेमा’ के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा। इस आयोजन के
जरिए न सिर्फ भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम सफर को सम्मान दिया जाएगा, बल्कि
यह भी दर्शाया जाएगा कि जयपुर सिनेमा प्रेमियों और बड़े आयोजनों का एक
महत्वपूर्ण केंद्र बनता जा रहा है।
राज मंदिर के ऑफिस इंचार्ज अंकुर खंडेलवाल ने बताया कि शोले और राज मंदिर
के 50 साल का जश्न आईफा के साथ मना रहे हैं। शोले की एक स्पेशल स्क्रीनिंग
नौ मार्च को सुबह 11 बजे रखी गई है। एक अद्भुत सिनेमा को जयपुर में लोग देख
पाएंगे, इसे हम खास बनाने में जुटे हुए हैं।
शाहिद-करीना एक मंच पर दिखे
आईफा अवॉर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहिद कपूर-करीना कपूर एक साथ मंच पर आए। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और काफी देर तक बातचीत करते रहे।
लग्जरी होटल में ठहरे स्टार्स, राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद चखेंगे आईफा अवार्ड में परफाेरमेंस देने जयपुर पहुंचे बॉलीवुड ‘किंग’ शाहरुख खान मानसरोवर स्थित होटल में रुके हैं, जिसकी एक रात की कीमत ढाई लाख रुपये है। जबकि करीना कपूर सीतापुरा स्थित नोवेटल होटल में रुकेंगी, जिसके की कीमत 2.6 लाख है। गुलाबी नगरी में बॉलीवुड स्टार्स के आने का दौर जारी है। उनकी आवभगत में किसी तरह की कमी ना रहे इसे लेकर जहां प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है। गुलाबी नगरी पहुंचे इन सिताराें काे पांच सितारा होटल में प्रेसिडेंशियल सूईट, रॉयल मजेस्टिक सूईट, तो किसी को एग्जीक्यूटिव सूईट में ठहराया गया है। जिनकी एक रात की कीमत 90 हजार से 2.60 लाख रुपये तक है। इन सेलिब्रिटीज को राजस्थानी व्यंजन परोसे जाएंगे। हाेटलाें में राजस्थानी थीम बेस्ड काउंटर लगाएं जा रहे हैं, जिनमें राजस्थानी व्यंजनों को प्रमुखता से परोसा जाएगा।
जेईसीसी में रिहर्सलअवॉड्र्स
के लिए दो दिन से कई बॉलीवुड स्टार जेईसीसी में रिहर्सल कर रहे हैं।
गुरुवार को माधुरी दीक्षित ने परफॉर्मेंस की और शुक्रवार को करण जौहर और
कार्तिक आर्यन ने एंकरिंग की रिहर्सल की। वहीं, नोरा फतेही, शाहिद कपूर ने
भी डांस की रिहर्सल की। श्रेया घोषाल ने अपनी परफॉर्मेंस की मंच पर रिहर्सल
की। आईफा को खास बनाने के लिए पंजाबी सिंगर मीका सिंह भी रिहर्सल करने
पहुंचे। आमेर महल में आईफा अवॉड्र्स का शूट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस
नुसरत भरूचा और पारुल गुलाटी साथ नजर आईं। दोनों ने आमेर महल की सीढ़ियां
उतरते हुए सीन शूट किया। इस दौरान साथी कलाकार उन पर फूल बरसाते रहे। आईफा
डिजिटल अवॉड्र्स आठ मार्च को होंगे, जिसे अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और
अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे। नौ मार्च को आईफा अवॉड्र्स का ग्रैंड फिनाले
करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। सेरेमनी में बॉलीवुड के कई बड़े
सितारे परफॉर्मेंस देंगे।