
कोलकाता, 5 मार्च ।भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दक्षिण बंगाल सीमांत के आईसीपी पेट्रापोल पर तैनात 145वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार सुबह बांग्लादेश से भारत में सोने की तस्करी की कोशिश कर रही एक महिला को धर दबोचा। महिला के पास से 103.090 ग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग आठ लाख 82 हजार 966 रुपये आंकी गई है।
यह कार्रवाई मंगलवार सुबह करीब 8:20 बजे की गई। उत्तर 24 परगना जिले की भारत-बांग्लादेश सीमा के आईसीपी पेट्रापोल पर तैनात जवानों ने बांग्लादेश से आ रहे यात्रियों की नियमित जांच के दौरान एक महिला को संदिग्ध पाकर रोका। मेटल डिटेक्टर से जांच करने पर उसके दोनों हाथों की कलाइयों में धातु की मौजूदगी का संकेत मिला। तलाशी के दौरान महिला के हाथों में तीन सोने की चूड़ियां मिलीं।
पूछताछ में महिला ने बताया कि ये चूड़ियां उसके पति ने उसे गिफ्ट में दी हैं, लेकिन वह सोने से जुड़े किसी भी दस्तावेज को दिखाने में असमर्थ रही। इसके बाद बीएसएफ ने महिला को हिरासत में ले लिया। जांच में यह भी सामने आया कि चूड़ियों में 99.76 प्रतिशत शुद्ध सोना इस्तेमाल किया गया है, जो सामान्य आभूषणों में नहीं होता।
गिरफ्तार महिला बांग्लादेश के कोमिल्ला जिले की रहने वाली है। पूछताछ में उसने बताया कि वह इलाज के बहाने कोलकाता आ रही थी, लेकिन बीएसएफ की सतर्कता के कारण उसकी तस्करी की योजना नाकाम हो गई।
महिला को जब्त किए गए सोने के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।
इस पूरे अभियान की सराहना करते हुए बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि सीमा पर तैनात जवान तस्करी रोकने के लिए पूरी तरह सक्षम और प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सीमावर्ती इलाकों के लोगों से अपील की कि सोने की तस्करी से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए बीएसएफ के सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर या 9903472227 पर व्हाट्सएप या वॉयस मैसेज भेजें। पुख्ता सूचना देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।