![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/NEPAL-1.jpg)
काठमांडू, 13 फरवरी । नेपाल के ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का ने भारत के ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर नेपाल में बिजली आयात की व्यवस्था को निर्बाध करने का आग्रह किया है।
भारत ऊर्जा सप्ताह (11-14 फरवरी) सम्मेलन में भाग लेने नई दिल्ली पहुंचे ऊर्जा मंत्री खड़का ने अपने भारतीय समकक्ष मनोहर लाल से भारत द्वारा किए जा रहे 1000 मेगावाट बिजली के निर्यात को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देने का आग्रह किया है।
इस मुलाकात के बारे में ऊर्जा मंत्री खड़का ने बताया कि दिसंबर से मार्च तक सर्दी के मौसम के कारण नेपाल में बिजली का उत्पादन कम होता है। इसके कारण इन चार महीनों में भारत से बिजली का आयात किया जाता है। इस समय भारत की तरफ से भेजे जा रहे एक हजार मेगावाट बिजली को पिक आवर में भी निर्बाध रूप से चालू रखने का आग्रह किया गया है।
खड़का ने बताया कि भारतीय ऊर्जा मंत्री के साथ हाल ही में ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए दोनों देशों के बीच जो सहमति बनी है उसके लिए भी नेपाल सरकार की तरफ से आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जल्द ही इस सहमति के आधार पर दोनों देशों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किया जाएगा।
———–