![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/onkar-new.jpg)
मेक्सिको सिटी, 9 फ़रवरी । दक्षिणी मेक्सिको में हुई एक बस दुर्घटना में शनिवार को कम-से-कम 41 लोगों की मौत हो गई है। यात्रियों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई। जिसके बाद बस पूरी तरह खाक हो गई। बस कैनकन से टबैस्को की तरफ जा रही थी और बस ऑपरेटर के मुताबिक इसमें 48 यात्री सवार थे। दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। टबैस्को प्रशासन का कहना है कि घटनास्थल पर राहत कार्य चलाया जा रहा है।