नई दिल्ली, 8 फ़रवरी । दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद यहां पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल है। भाजपा के इस जीत की खुशी को पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ शेयर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंच गए हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा वहां मौजूद पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। दिल्ली के सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का माला पहनाकर स्वागत किया।

थोड़ी देर में पार्टी मुख्य़ालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन होगा। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित कई दिग्गजों को हराने वाले भाजपा के विधायक भी मुख्यालय में मौजूद हैं।