![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/alska.jpg)
वाशिंगटन, 08 फरवरी । संयुक्त राज्य अमेरिका के अलास्का में गुरुवार को लापता विमान का मलबा मिल गया है। विमान में सवार सभी 10 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। यूएस कोस्ट गार्ड ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
सीएनएन की खबर के अनुसार, टुकड़ों में बंटा यह विमान गंतव्य स्थल नोम से लगभग 34 मील दक्षिण-पूर्व में मिला है। यूएससीजी लेफ्टिनेंट कमांडर माइक सालेर्नो ने बताया कि दो बचाव तैराकों ने तीन शवों को निकाल लिया है। सात अन्य यात्री मलबे के अंदर हैं। मृतकों में अलास्का नेटिव ट्राइबल हेल्थ कंसोर्टियम के दो कर्मचारी रोन बॉमगार्टनर और कामेरोन हार्टविगसन शामिल हैं। एएनटीएचसी की सीईओ नताशा सिंह ने बॉमगार्टनर और हार्टविगसन की मौत पर दुख जताया है।
अलास्का स्टेट ट्रूपर्स के अनुसार, यह विमान बेरिंग एयर का है। इसमें नौ यात्री और एक पायलट सवार थे। यह विमान अचानक मौसम खराब होने से अपने गंतव्य से भटककर दुर्घटना का शिकार हो गया। नोम वालंटियर फायर डिपार्टमेंट ने शुक्रवार सुबह कहा कि खराब मौसम के कारण इसकी तलाश में दिक्कत आई। अमेरिकी वायुसेना के सी-130 क्रू की प्रारंभिक खोज उड़ानों में भी कुछ हासिल नहीं हुआ।