![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/ओंकार-1.jpg)
कोलकाता, 8 फरवरी । कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात बड़ाबाजार इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपित उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद हुई हैं।
एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया अवैध हथियारों की तस्करी पर बड़ा एक्शन, कोलकाता एसटीएफ ने तीन आरोपितों को दबोचाकि गिरफ्तार आरोपितों के पास से 9 एमएम की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, 7 एमएम की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, चार खाली मैगजीन और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस के उस व्यापक अभियान का हिस्सा है, जो अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चलाया जा रहा है।
गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसटीएफ मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये हथियार कहां से लाए गए थे और किन लोगों को सप्लाई किए जाने थे। इनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।