![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/राम-कथा.jpg)
ओंकार समाचार
कोलकाता, 6 फरवरी। प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में गंगामिशन की ओर से रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का वाचन श्रीनाथ शर्मा श्रीजी महाराज कर रहे हैं।
गुरूवार को रामकथा के छठे दिन भगवान श्री राम के माता शबरी से मिलन, और शबरी के जुठे बेर खाने के प्रसंग को श्रोताओं ने भाव विभोर होकर सुनस।
इससे पहले भरत मिलाप, माता सीता का माता अनसूया से मिलन, लक्षमण द्वारा शूर्पनखा का नाक काटे जाने तथा सीता हरण के प्रसंग सुनाए गए।
पांडाल में मौजूद श्रोता संगीतमय रामकथा का श्रवण कर भाव विभोर हो गए।
इस अवसर पर गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लादराय गोयनका, निर्मला गोयनका, गगन गोयनका, पूजा गोयनका, राम प्रताप अग्रवाल, ऋचा अग्रवाल, संदीप बजाज,प्रीति बजाज, जसित धानुका, मनोज पारशर, विजय दरक व कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।