ओंकार समाचार

कोलकाता, 3 फरवरी । गंगा मिशन की ओर से रविवार 3 फरवरी को हावड़ा जिले के बागनान में स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 430 मरीजों का इलाज किया गया। सभी मरीजों की ब्‍लड प्रेशर, ब्‍लड शुगर, ईसीजी आदि जांचें निशुल्‍क की गई। 220 मरीजों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 110 मरीजों की नजर कमजोर पाई गई।

सरदार ज्‍योतिसिंह ने बताया कि गंगामिशन के राष्‍ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजि इस शिविर को सफल बनाने में डा. सौरभ सिंह, डा.अनिर्बन भर,रेखा सिंह, अंजलि मंडल और रेश्‍मा प्रजापति ने सराहनीय योगदान दिया।