हावड़ा, 31 जनवरी। जिले के बालीखाल बस स्टैंड के पास एक गैराज में गुरुवार देर रात आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

सूत्रों के अनुसार, बालीघाट स्टेशन के टिकट काउंटर के ठीक सामने बालीखाल बस स्टैंड से सटे एक गैराज में आग लग गई। देखते ही देखते आसपास की झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग की चपेट में आने से कई बसें भी जल गईं। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर दमकल की छह गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।

बताया जा रहा है कि गैराज में ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से आग तेजी से फैल गयी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि आग कैसे लगी। घटना की जांच जारी है।