सिलीगुड़ी, 25 जनवरी। माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने मवेशी चोरी के आरोप में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम शहजाद अली, गुड्डू यादव और शंकर महतो हैं। तीनों जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक का निवासी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कई दिनों से माटीगाड़ा थाना अंतर्गत इलाके से रात के अंधेरे में मवेशी चोरी हो रही थी। जिसकी शिकायत थाने में भी दर्ज कराई गई थी। शिकायत के अनुसार, रात के समय कुछ लोग पिकअप वैन से इलाके में आता था और मवेशी को पकड़कर अपनी गाड़ी में लोड कर निकल जाता था। इसी शिकायत के आधार पर माटीगाड़ा थाने की मेडिकल कॉलेज आउटपोस्ट की पुलिस ने जांच शुरू की। इसके बाद शुक्रवार की देर रात एक संदिग्ध पिकअप वैन का पीछा कर चटहाट इलाके में पकड़ा। पिकअप वैन की तलाशी लेने पर मवेशी बरामद हुआ। जिसके बाद मवेशी चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।