श्रीनगर, 14 नवंबर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में दो लोगों की संपत्तियां जब्त कर ली।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू में विशेष एनआईए अदालत के आदेश पर कई अचल संपत्तियां कुर्क की गईं। उन्होंने कहा कि पुलवामा के सिंगू नारबल के रहने वाले मोहम्मद शफी वानी और मोहम्मद टीका खान की संपत्तियों को एनआईए के अधिकारियों ने कुर्क कर लिया है।

अधिकारियों ने कहा, “दोनों की कम से कम छह संपत्तियां यूएपीए के तहत कुर्क की गईं।” छापेमारी के बारे में और भी जानकारियां सामने आ रही हैं।