कोलकाता, 25 जनवरी। कोलकाता के चारु मार्केट थाना इलाके में एक बड़े डिजिटल धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला एक वरिष्ठ महिला नागरिक से 66 लाख रुपये की ठगी से संबंधित है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रताप रॉय (27 वर्ष), को पीड़िता कल्पना रॉय की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया। प्रताप रॉय, जो कृष्णनगर के जोराकुठी इलाके का निवासी है, के बिनांस वॉलेट में दस हजार यूएसडीटी क्रिप्टोकरेंसी पाई गई, जिसकी मौजूदा कीमत 8.40 लाख रुपये है। पुलिस ने बिनांस को ईमेल भेजकर इस वॉलेट को ब्लॉक करवा दिया है।

प्रताप रॉय से पूछताछ के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपित उत्पल सिकदार को गिरफ्तार किया। उत्पल सिकदार, (31 वर्ष), कृष्णनगर के भालुका इलाके का निवासी है। उसकी गिरफ्तारी के दौरान उसके घर से 74 लाख रुपये नकद, दो लैपटॉप और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए।

तीसरे आरोपित कुमारेश हलदर, उम्र 35 वर्ष, को कृष्णनगर से गिरफ्तार किया गया। हालांकि वह हाल ही में राजारहाट के चायना पार्क इलाके में एक फ्लैट में रह रहा था, लेकिन शादी में शामिल होने के लिए वह कृष्णनगर गया था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में खुलासा हुआ है कि कुमारेश हलदर इस धोखाधड़ी में अब तक सामने आया शीर्ष व्यक्ति है। यह जानकारी पहले गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने दी।