सूरत के वेसू में 250 करोड़ की लागत से बने कैंसर हॉस्पिटल और सेनेटोरियम का लोकार्पण

सूरत, 23 जनवरी । केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सूरत के वेसू स्थित महावीर आरोग्य और राहत सोसायटी की ओर से 250 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित बाबूलाल शाह कैंसर हॉस्पिटल और फुलचंद वखारिया सेनेटोरियम का लोकार्पण किया। महावीर कैंसर हॉस्पिटल 13 मंजिला और 2.75 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में बना है, जिसमें 110 बेड और 36 कमरों के साथ सेनेटोरियम, एमआरआई, पेटसिटी स्कैन, इम्युनोथेरापी समेत कई तरह की आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक छत के नीचे कैंसर के इलाज के लिए कई उपकरणों से सुसज्जित हॉस्पिटल बनाया है। यहां गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सरकार की आयुष्मान योजना के तहत कैंसर का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सूरत पश्चिमी भारत की औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बन गया है। जिसके परिणामस्वरूप जनसंख्या में भी वृद्धि हुई है लेकिन सूरत हाल के वर्षों में स्वच्छता के मामले में भारत में अग्रणी रहा है। अब सूरत स्वास्थ्य क्षेत्र में भी प्रगति की राह पर है। शाह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीब-मध्यम वर्गीय परिवारों को भरपूर स्वास्थ्य सहायता मिल रही है। इसके जरिये बुजुर्गों और गरीबों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो गई हैं। 12 करोड़ परिवारों के 60 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य कवर प्रदान किया गया है। पिछले आठ वर्षों में 317 करोड़ मरीजों को पीएमजेएवाई योजना से लाभ हुआ है।

गृह मंत्री ने कहा कि देशभर में 71 करोड़ आभा कार्ड बनाए गए हैं और 10,000 से अधिक सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक रियायती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। पिछले 10 वर्षों में 766 नये मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किये गये हैं। पहले 51 हजार एम.बी.बी.एस. डॉक्टर बनते थे, अब हर साल करीब 1.15 लाख नए डॉक्टर बन रहे हैं। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण संभव हो सका है। स्वच्छ भारत मिशन, पोषण मिशन, जल जीवन मिशन जैसे अनेक अभियानों के परिणामस्वरूप स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है।

इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि 1978 में शुरू हुआ महावीर अस्पताल प्रत्येक नागरिक को रियायती दर पर सेवाएं प्रदान कर रहा है। समय के साथ ट्रस्ट द्वारा विभिन्न उपचार सेवाओं को जोड़ा गया है। मंत्री ने बाढ़ और प्लेग के समय भी महावीर अस्पताल द्वारा किये गये कार्यों को याद किया। महावीर अस्पताल को पहले हृदय अस्पताल के रूप में जाना जाता है, जहां हजारों हृदय रोगियों को बचाया गया।

महावीर कैंसर अस्पताल की अध्यक्ष रूपाबेन मेहता ने अस्पताल में उन्नत सुविधाओं की जानकारी देते हुए फूलचंद परिवार को बधाई दी। उन्होंने अस्पताल में रेडिएशन थेरापी, कीमोथेरेपी, कैंसर सर्जरी के लिए हाई-टेक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, बोरमेरो ट्रांसप्लांट, न्यूक्लियर मेडिसीन, कैंसर पुनर्वास, आहार और पोषण, इम्यूनोथेरेपी, टार्गेट और प्रिसिजन थेरापी जैसी आधुनिक सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।

कैंसर अस्पताल को साकार करने में योगदान देने वाले मौलिकभाई शाह, किरीटभाई वखारिया, निताबेन शाह, शैलुरभाई मेहता, संदीप शाह, साकेतभाई, निमिशभाई चोकसी को मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्लभाई पानशेरिया, महापौर दक्षेशभाई मवानी, विधायक पूर्णेशभाई मोदी, संदीपभाई देसाई, अरविंदभाई राणा, मनुभाई पटेल, संगीताबेन पाटिल, कांतिभाई बलार, स्थायी समिति अध्यक्ष राजन पटेल, अस्पताल की मीताबेन, शहर भाजपा संगठन अध्यक्ष निरंजन झांझमेरा, जेपी अग्रवाल और ट्रस्टी, नागरिक उपस्थित थे।