अभिनेता व राजनेता दलपति विजय ने डीएमके सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

चेन्नई, 20 जनवरी। परांडुर हवाई अड्डे के विरोध कर रहे किसानों का तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के प्रमुख दलपति विजय ने समर्थन किया है। विजय ने डीएमके सरकार पर आरोप लगाया और उन्होंने कहा कि डीएमके सरकार इस परियोजना से कुछ लाभ उठा रही है। डीएमके भी विपक्ष में रहने के दाैरान इस तरह की परियोजनाओं का विरोध करती थी।

टीवीके प्रमुख व अभिनेता दलपति विजय ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि परांडुर हवाई अड्डे की परियोजना कृषि भूमि और जलाशयों को नष्ट करेगी, यह किसानों के लिए हानिकारक है। उन्हाेंने कानूनी लड़ाई लड़ने का वादा करते हुए कहा कि टीवीके इस परियोजना के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेगी। इस मामले काे लेकर विजय को परांडुर के लोगों का भारी समर्थन मिला। विजय ने इस मुद्दे को राजनीतिक रंग दे दिया और डीएमके सरकार को सीधे निशाना बनाया है। डीएमके सरकार पर निशाना साधते हुए विजय ने कहा कि सरकार इस परियोजना से कुछ लाभ उठा रही है और डीएमके विपक्ष में रहने के दाैरान इस तरह की परियोजनाओं का विरोध करती थी।

उल्लेखनीय है कि डीएमके सरकार ने तमिलनाडु के काचीपुरम में नए हवाई अड्डे बनाने की एक परियाेजना तैयार की है। इस परियाेजना के लिए काचीपुरम में कृषि याेग्य बड़े भूभाग का अधिग्रहण किया जाना है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की इस नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की घोषणा का जबरदस्त विराेध हाे रहा है।